Monthly Archives: सितम्बर 2007

बत्तीसी मे भी रोमांच

बत्तीसी संभाल गोरी , उडी चली जाये रे । ” यह बत्तीसी भी कमाल की हैं , कभी यह खो जाती हैं और कभी-२ इनको लगाने वाले इसको निगल तक जाते हैं । अब इन दादी अम्मा को देखिये , उत्साह मे कोई कमी नहीं , चली आसामान की सैर करने लेकिन कमबख्त यह बत्तीसी रास्ते मे टपक गयी । बत्तीसी निगलने और पाकाशय (oesophagus) की नली मे फ़ँसने के पहले भी कई केस सामने आ चुके हैं , देखें यहाँ ,  और  यहाँ

यक्ष्मा ( T.B.) पर हुये होम्योपैथिक रिसर्च ( Clinical Research in Tuberculosis/MDRTB )

सन २०००-२००३ मे दिल्ली के तीन सेन्ट्र्र    जिनमें नेहरु होम्योपैथिक मेडिक्ल कालेज एवं अस्पताल , नेहरु नगर टी. बी. चेस्ट क्लीनिक और गुलाब बाग चेस्ट क्लीनिक मे होम्योपैथिक औषधियों के क्लीनिकल प्रमाण यक्ष्मा ( T.B. ) के रोगियों पर सफ़लता पूर्वक देखे गये । गत वर्ष यह  रिसर्च पेपर दिल्ली होम्यो.काम की साईट पर था , पता नहीं क्यों इस वर्ष यह जानकारी बहुत ही संक्षिप्त मे डाली गई । लेकिन यह पेपर गत वर्ष मेरे कम्पयूटर की हार्ड डिस्क मे सुरक्षित बच गया । इसको देखने और डाऊनलोड करने के लिये यहाँ किल्क करें । pdf आधारित इस पेपर को देखने के लिये acrobat reader का प्रयोग करें ।   

दिल्ली के नेहरू होम्योपैथिक मेडिकल कालेज और इस प्रोजेक्ट से जुडे चिकित्सक/प्रोजेक्ट अधिकारी से अनुरोध है कि अगर वह इस ब्लाग से गुजर रहे हों तो नवीनतम जानकारी देने की कृपा करें और साथ ही मे दिल्ली अनुसंधान की साइट को भी अपडेट करने की कृपा करें ।

Clinical Research in Tuberculosis/MDRTB

The research was being undertaken at the following three centres.

Nehru Homoeopathic Medical College and Hospital – July 2000
Nehru Nagar TB Chest Clinic – February 2001
Gulabi Bagh Chest Clinic – January 2003

Staff engaged in the project

Project Guide
Dr. K. K. Goyal, MBBS
Dr. Kusum Chand, MBBS, MD, MF (Hom)

Consultants
Dr. Sandhya Madan, Pathologist, NHMC & H
Dr. Indira De, Radiologist, NHMC & H

Core Group
Dr. Jugal Kishore, Chairman, SAC
Dr. J. N. Banvalikar, TB Programme Officer, MCD
Dr. V. K. Khanna, Principal, NHMC
Dr. R. K. Manchanda, Member Secretary

Research Staff
a) Dr. Surender Verma, Assistant Director (H)
b) Dr. Sudhir Batra, Medical Officer (H)
c)Senior Research Fellows (Homoeopathy)

*

Dr. Renu Mittal

Laboratory Support

Nehru Homoeopathic Medical College and Hospital

* Haemogram and Blood Tests
* Sputum for AFB
* X- Ray
* HIV testing and other biochemistry tests

New Delhi Tuberculosis Centre

* Sputum Culture
* Sputum for AFB

I. Nehru Nagar TB Center
The Nehru Nagar TB center was started in Feb.2001 to carry out clinical research on multi-drug resistant tuberculosis. A total of 120 patients of CAT-II failure were treated and useful homeopathic drugs were identified for undertaking Double Blind Placebo Control trial according to the protocol.

II. Nehru Homoeopathic Medical College and Hospital
During this year, out of the total of 66 patients, 24 cases followed-up regularly. [CAT-II failure 15, lymphadenitis 09]. Useful Homeopathic drugs were identified.

III. Gulabi Bagh TB Center
The Gulabi Bagh TB Center was started in Jan. 2003 to carry out Double blind Placebo Control Study on MDR TB cases along with standard Reserve Line ATT regimen as per the protocol. A total of 210 cases of MDR tuberculosis were studied and already identified useful homoeopathic drugs were used in parallel designed control trial. The reports were discussed in the Scientific Advisory Committee.

कैडबैरीज की चौकलेट मे सालमोनेला संक्रमण ( cadbury’s chocolate linked to salmonella infection)

cadbury chocalate

अगर आप वाकई मे जंक फ़ूड के खतरे को समझ रहे हैं और घर मे अपने बच्चों इसके खतरे को देखते हुये  नियत्रणं रखना चाहते हैं तो यह खबर शायद एक बार फ़िर से सचेत करने वाली हो । हरफ़र्ड्शायर मे कैडबैरीज की चौकलेट बनाने वाली ईकाई मे सीवेज के पानी के रिसाव होने से यह समस्या आई । करीब ५० से अधिक बच्चों मे इसका संक्रमण हुआ । इसके पहले भी कैडबरीज की यूनिट मे इस तरह की घटना प्रकाश मे आई थी ।

सालमोनेला  संक्रमण सालमोनेला  बैकटेरिया द्वारा  जानवरों के मल द्वारा संक्रमित खाद्य पद्धार्थों के खाने से   फ़ैलता है , इसके द्वारा उत्पन्न प्रमुख लक्षण १२-७२ घंटों के अन्दर दिखने लगते हैं जिनमें  आंत्रशोध , उल्टी , बुखार और पेट मे मरोड आदि प्रमुख हैं ।

They are microscopic living creatures that pass from the feces of people or animals, to other people or other animals. There are many different kinds of Salmonella bacteria. They were discovered by a American scientist named Salmon, for whom they are named.

And how do you know if you have been infected?

Most persons infected with Salmonella develop diarrhea, fever, and abdominal cramps 12 to 72 hours after infection. The illness usually lasts 4 to 7 days, and most persons recover without treatment. However, in some persons the diarrhea may be so severe that the patient needs to be hospitalized. In these patients, the Salmonella infection may spread from the intestines to the blood stream, and then to other body sites and can cause death unless the person is treated promptly with antibiotics. The elderly, infants, and those with impaired immune systems are more likely to have a severe illness.

 

 

जन्मष्टमी की बहुत-२ शुभकामनायें

 आप सब को जन्मष्टमी की  ढेर सारी शुभकामनायें ।

 

 krishna

ऐनोसड्रस गायों में ओस्सेट्रोस इन्डकशन पर होम्योपैथी रिसर्च (Effect of a Homeopathic complex on oestrus induction and hormonal profile in anoestrus cows)

oestrus

इज्जतनगर , बरेली के भारतीय वेटेनिरी संस्थान मे हुये  ऐनोसट्र्स गायों में  ओस्सेट्रोस इन्डकशन पर  होम्योपैथी  रिसर्च चौकानें वाले हैं । हाँलाकि यह रिसर्च क्लासिकल होम्योपैथी से हटकर है लेकिन फ़िर भी इसकी महत्ता को कम नही आँका जा सकता है । इस प्रयोग के लिये छ्ह ऐनोसट्र्स गायों को ओस्ट्रेस इन्डक्शन ( oestrus induction )  के लिये चुना गया जिनमे heat नही के बराबर थी । होम्योपैथिक औषधियाँ जिनमें कैल्कैरिया फ़ास ३०, ऐलेटिर्स फ़ैरीनोसा ३०, पल्साटिला ३० , औरम म्यूर नैट्रोनैटम ३० , सीपिया ३० और फ़ास्फ़ोरस ३० को समिश्रित करके १५ गोली सुबह और शाम दस दिन तक दी गयी । इस ग्रुप के द्वारा  सीरम ओस्सेट्रोजन का कन्सट्रेशन पहले की तुलना ((11.71±2.06 pg/ml) से बढकर (20.88±5.60 to 27.80±7.28 pg/ml) तक जा पहुँचा और कहना न होगा कि सब गायों ने गर्भ धारण किया ।  यह मिश्रण न सिर्फ़ कामयाब रहा बल्कि कीमत के दृष्टिकोण से भी बहुत कम रहा ।

 

Effect of a Homeopathic complex on oestrus induction and hormonal profile in anoestrus cows

Division of Animal Reproduction, Indian Veterinary Research Institute, Izatnagar, Bareilly, Utter Pradesh, India 

This study was undertaken to evaluate the efficacy of a homeopathic complex in the management of true anoestrus in crossbred cows. Six anoestrus cows were treated with a homeopathic complex (Calcarea phosphorica 30c, Aletris farinosa 30c, Pulsatilla 30c, Aurum muriaticum natronatum 30c, Sepia 30c and Phosphorus 30c in equal proportion, 15 pills twice daily orally for 10 days). Six animals acted as control without any treatment.

Treatment was 100% effective in inducing oestrus in anoestrus cows with mean interval of 27.5±5.3 days. All animals conceived and overall conception rate was 54.5% with 1.83 services per conception. In the homeopathic complex treated group, increased serum oestradiol concentration (20.88±5.60 to 27.80±7.28 pg/ml) was observed compared to the pretreatment (11.71±2.06 pg/ml) and control value (10.43±1.77 to 13.94±3.14 pg/ml). The homeopathic complex medicine may be effective and economical in the treatment of true anoestrus condition in cows.

चिट्ठाजगतहोम्योपैथी, homeopathy