Category Archives: अन्य

कितना असुरक्षित है आपका ICICI Debit cum ATM card

आम तौर मै  ATM कार्ड  का  प्रयोग नही करता , क्रेडिट  कार्ड मेरे पास है नही , हाँ , इधर कुछ सालों से इन्टर्नेट  बैंकिग मुझे अधिक मुफ़ीद लगती है लेकिन कुछ दिन पहले एक दिक्कत आ पडी  जिसका अनुभव मेरा बहुत ही खराब रहा ।

कुछ दिन पहले गूगल प्ले पर एक एन्डॊरॆड एप्स मैने देखी थी जिसको लेने का मन  हुआ। Runtastic  pedometer नाम की  इस  एप्स की खरीद के लिये जब मैने किल्क किया तो मुझे इन्टेर्नेट बैंकिग को छोडकर बाकी सारे आपशन मिले  । वीजा / मास्टर डेबिट कम ATM कार्ड या फ़िर क्रेडिट कार्ड । क्रेडिट कार्ड न होने के कारण वीजा / मास्टर डेबिट कम ATM कार्ड ही अकेला आपशन था । स्टेट बैंक के मास्टर कार्ड को गूगल ने accept नही किया लेकिन ICICI के वीजा कार्ड को उसने एक बार मे ही ले लिया ।

google wallet

अब आवशकता  थी कुछ औपचाकरिकताओं की , जिसमें कार्ड नम्बर, कार्ड की expiry और security code और अपना नाम और पता को डालना था । इन सब स्टेज को पूरा कर के आगे बढे ही थे कि पेमन्ट अचानक हो गया । बिना कोई पासवर्ड माँगे , कोई भी O.T.P. ( One Time Password ) की सूचना मोबाईल पर नही आये बिना पेमेन्ट हो गया ।

One Time Password (OTP) has been introduced as an additional security feature by ‘ICICI Bank i-safe’ to protect your account from online fraud. OTP is a six digit code sent to resident customers on mobile and NRI customers on e-mail ID registered with ICICI Bank. OTP will be sent to you only when the system suspects unusual activity or change in your Internet Banking Access pattern and you will be asked to enter the OTP when you log in next.

OTP is confidential and should not be shared with anyone, even if the person claims to be an ICICI Bank official.

Please ensure that your mobile number and your email ID is updated with us to be able to transact online.

http://www.icicibank.com/online-services/otp-faq.html#1

मेरा दिमाग सन्न रह गया । यह कार्ड नम्बर अब गूगल पर स्टोर था , जाहिर है कोई भी इसका गलत इस्तेमाल कर सकता था । वह बात अलग कि बाद में गूगल वालट से हटाने का तरीका भी ढूँढना पडा ।

लेकिन बात आनलाइन बैंकिग की थी जिसका एक पक्ष ICICI bank था । अगले दिन मैं ICICI बैंक की महानगर – लखनऊ शाखा मे गया , बैक के मैनेजर और अन्य यह मानने को तैयार नही थे कि बिना पासवर्ड के या O.T.P. के यह कैसे संभव है । उन्होनें मुझे customer care को संपर्क करने के लिया कहा ।

customer care , ICICI bank का जबाब तो और भी निराला था ,पूरी जानकारी लेने के बाद उसका कहना था कि कुछ secured sites पर जैसे गूगल पर यह नियम लागू नही होता । मैं विवेक शून्य रह गया , उसका धन्यवाद किया और फ़ोन को रख दिया । लेकिन मुझे सबक मिल चुका था कि  डेबिट कार्ड का अब मै भविष्य मे प्रयोग न करुँ ।

शेएर मार्केट का कमाल

शेएर मार्केट ने क्या जमाना दिखाया है ,

आजकल सवेरा होते ही बीबी , सेकेर्ट्री,  गर्ल फ़्रेन्ड, धोबन और यहाँ तक के कामवाली भी सवाल पूछती है , “ आज ऊपर चढेगा क्या ………

आप चिट्ठाकारी के कितने आदी है ? ( How Addicted to Blogging Are You? )

है तो यह प्रश्न अटपटा लेकिन प्रश्न तो प्रश्न ही है और जबाब भी खोजना है । मेरा जबाब तो नीचे रहा और आपका क्या है ? तो देर किस बात की, थोडा सा यहाँ घूम आयें और अपने मन मे उमडते हुये सवालों का जबाब देखें । ( वैसे जब मै अपने आप को 70% की श्रेणी मे देखता हूँ तो अन्य दिग्गज ब्लागरस पर सोचने पर मजबूर हो जाता हूँ कि उनका प्रतिशत कितना होगा ?  🙂 )

 

खूबूसूरत दिखने की कीमत …….

 

 

cosmetics

पिछले हफ़्ते क्लीनिक मे दो केस गोदेरेज हेऐर डाई से उत्पन्न allergic reactions के आये । एक तो श्रीमान यूसफ़ जो इस साल पाँचवी बार इसी समस्या को लेकर आये और एक और जो मुझे बाराबंकी से किसी चिकित्सक ने refer किया था । यूसफ़ का केस सरल था , हाँलाकि लाख समझाने के बावजूद उनको अबकी ईद पर जवान दिखने के मोह ने मुसीबत मे डाल दिया था । लेकिन जो केस बाराबंकी से आया था , उस जैसा तगडा डाई से उत्पन्न reaction मैने पहले कभी न देखा । मैने भी वही किया जो आम चिकित्सक इन परिस्थितयों मे करते हैं , पहले मेडिकल कालेज रिफ़र किया और जब वहाँ से भी कन्ट्रोल न हुआ तो उसे लखनऊ मे प्रसिद्द्ध त्वचा रोग विशेषज्ञ डा सुरेश तलवार के पास रिफ़र कर दिया । रोग की तीब्रता इतनी अधिक थी कि डां तलवार ने भी उसे संजय गाँधीं पी.जी.आई रिफ़र कर दिया ।

पुरषों मे डाई और महिलाओं मे कास्मेटिक का मोह आम देखा जा सकता है । डेली टेलीग्राफ़ की इस रिपोर्ट की सत्यता पर विशवास करें तो औसतन एक महिला दो किलो कास्मेटिक हर वर्ष प्रयोग करती है और इनमे से अधिकतर कास्मेटिक क्रीम और eyeshadow में कैन्सर उत्पन्न करने वाले तत्व पाये गये हैं । यही नही एक औसत महिला एक साल मे लगभग पाँच लिपस्टिक हजम कर जाती है । जरा नजर दौडायें इन कास्मेटिक  मे पाये जाने वाले रसायनों की तरफ़ :

parabens : पैराबैन औरतों मे हार्मोन मे असंतुलन पैदा करते हैं और breast cancer के लिये उत्तरदायी होते हैं ।

triclosan : यह मूलत: ऐटींबैक्टिरियल और कीटनशक दोनों ही है और प्रमुख प्रयोग होने वाली वस्तुऐं जैसे दाँत सफ़ करने के पेस्ट , body washes, साबुन मे पाया जाता है ।

Sodium laureth sulphate : अधिकतर soap gel  और शैम्पू मे पाया जाता है ।

Arsenic : eye shadows मे पाया जाने वाला प्रमुख हानिकारक तत्व ।

डां बैली हैमिलटन का मानना है कि जो तत्व हम oral route यानि मुँह से लेते हैं वह सीधे त्वचा मे मिलने वाले तत्वों की अपेक्षा कम हानिकारक होते हैं । क्योंकि ऐसे तत्व वमन के रुप मे हमारा शरीर बाहर फ़ेंक देता है लेकिन सीधे रक्त मे घुलने वाले तत्व बरसों तक संबधित organs जैसे किडनी और लीवर मे पडे रहते हैं और धीरे-२ अपना घातक असर दिखाते हैं ।

डाई  प्रयोग करने से सबसे अधिक खतरा पेशाब की थैली  (urinary bladder) के कैन्सर होने का है जो डाई न प्रयोग करने वालों मे कम पाया जाता है ।

THE average woman absorbs two kilograms of chemicals from cosmetics every year – from cancer-causing compounds in face cream to arsenic in eyeshadow.

A  typical woman’s daily beauty regime may involve applying as many as 175 chemical compounds to their skin and hair.
Of course, the manufacturers would say these chemicals and resulting products are safe, but a growing school of thought begs to differ.

Cosmetics contain many different kinds of chemicals, but of particular concern are a group of preservatives called parabens, which by some estimates are found in 99 per cent of all ‘leave on’ cosmetics, and 77per cent of ‘rinse off’ cosmetics.
These are known hormone disruptors: evidence suggests they can mimic the female hormone oestrogen, and a lifetime of increased exposure to oestrogen is linked to a heightened risk of breast cancer.
One study found parabens present in 18 out of 20 breast cancer tissue samples (though it is important to note that the study did not prove they’d actually caused the breast cancer).
Parabens are also thought to adversely affect male reproductive functions.
Another troubling chemical is the antibacterial agent and pesticide triclosan, which is used in toothpastes, soaps, household cleaning products and body washes.
It belongs to the chlorophenol class of chemicals, which are suspected of causing cancer in humans and taken internally, even in small amounts, can cause cold sweats, circulatory problems and – in extreme cases – coma.
Also of concern are phthalates, a substance that gives our lotions that silky, creamy, texture, but which are also a ‘plasticiser’ used to make plastics flexible.
Certain phthalates are known carcinogens, and studies have suggested they damage the liver, kidneys, lungs and the reproductive system, as well as affecting the development of unborn baby boys.
The list goes on. Sodium laureth sulphate, a frequent ingredient in shower gels and shampoos, is a skin irritant; Propylene glycol, found in soap, blushers and make-up remover, has been shown in large quantities to depress the central nervous system to make it function less effectively, and aluminum in deodorants is linked to breast cancer by medical research.
And did you know that certain eye shadows contain arsenic?
One thing is for sure: few of us would want to rub any of these chemicals into our eyes, far less ingest them in liquids by drinking them.
Yet, every day, we rub them into our skin, and allow them to enter our bodies.
Given the facts, it’s hardly surprising that a growing number of experts believe these substances have a cumulative effect on our bodies.
They think the ‘chemical ########’ inside us is contributing to the increased frequency of a host of illnesses ranging from eczema to cancers as well as developmental problems such as autism and dyslexia.
“It’s difficult to see the link between chemicals in cosmetics and damage to health unless you stand back and look at the wider picture,” Dr Paula Baillie-Hamilton, author of Toxic Overload, told The Daily Mail.
“Man-made chemicals first emerged 100 years ago, and every decade since, the overall production of these synthetic chemicals has doubled.
“We are surrounded by chemicals: in the air, in our food, in our water and especially in our cosmetics, and the fact is that our bodies can’t break many of these substances down.”
Dr Baillie-Hamilton also thinks that absorbing chemicals through our skin is more dangerous than swallowing them.
“At least if you ingest chemicals through your mouth, your digestive system can do something towards dealing with them,” she says.
“If they go through your skin they hit your blood stream immediately and are then transported to vital organs such as kidney and liver, where they may be stored for many years.”
For instance, the average woman eats, albeit unwittingly, five lipsticks a year, which in her lifetime is the equivalent volume of 1.5 blocks of lard.
People who use permanent hair dye are more than twice as likely to develop bladder cancer as those that don’t.
Both ammonia and paraphenylenediamine (PPD) – chemical substances used in dyes – can cause allergic reactions, too.

एक अदद डिजिटल कैमेरे की तलाश—- जारी है…..

वैसे तो एक अदद  कैमेरे को खरीदने के लिये मै कई महीनों से मन बना रहा हूँ लेकिन मन बनाने से क्या होता है , महँगा , सस्ता , कितने जूम वाला , कितने पिक्सल , भई मेरे समझ मे यह सारे तकनीकी शब्द अधिक नहीं आते । रेट को अगर देखें तो लखनऊ की मार्केट और नेट पर जे. जे. मेहता की साईट में सर्च करने पर कोडक के कैमेरों में रेट का काफ़ी भारी अन्तर साफ़ दिख जाता है । तो क्या करें , लखनऊ  से खरीदें या बाहर से ?

लेकिन चन्द दिन पहले अमित ने कैमेरे लेने के पहले कुछ विचारणीय बातों को ध्यान मे लेने की सलाह दी ,

लेकिन, कैमरा लेने से पहले यह निश्चय करें कि क्या आपको वाकई कैमरा चाहिए? यदि हाँ तो क्या कारण हैं जिनकी वजह से आपको डिजिटल कैमरा चाहिए? इन कारणों की एक सूचि बना लें(आगे भी काम आएगी, कैमरा मॉडल निर्धारित करने में)।

यह मुझे जँची । अपनी लिस्ट बनायी तो समझ मे आया कि मुझे खासकर त्वचा संबधित रोंगों में जैसे लियोकोडर्मा , फ़ंगल संक्रमण आदि मे पेपर तैयार करने के लिये फ़ोटोग्राफ़ की आवशयकता अक्सर पडती है । जो कैमरा अभी मै प्रयोग कर रहा हूँ उसमे फ़ॊटो तो खिचं जाती है लेकिन इन की बारीकियाँ नजर नही आती । और इसके अलावा बाकी मौकों पर तो उसका काम है ही ।

आजकल मेरा भान्जा अनन्त जो इन्फ़ोसीस से अगले महीने जुडने वाला है , लखनऊ भ्रमण के लिये आया हुआ है और साथ मे है उसके कैनन का  S2IS कैमरा। अब इतने बढिया कैमेरे को देखकर तो मेरी उनीदीं आँखों मे ताजगी आ गयी । सोचा कि चलो इससे ही फ़िलहाल हाथ आजमायें । घर की फ़ुलावारी तो आजकल सूनी पडी है , गुलदाउदी के पौधों का रोपण इस सप्ताह बारिश के आरम्भ होते ही कर दिया । गुलमेहंदी के पौधे अभी तो बहुत ही छोटे हैं , हाँ , लेकिन नरगिस मे अबकी बार कुछ जल्द ही फ़ूल आ गये । तो फ़िर किसका फ़ोटो सेशन करें ; हाँ , पक्षियों का यहाँ कोई अकाल नहीं है । पैराकीट ( बजरी ) अपने पूरे शबाब में है यानि प्रजनन के लिये तैयार और इतने रोंमान्टिक मौसम मे कबूतरों मे भी जोडे बनाने की होड सी लगी है । इसी फ़ोटो सेशन की तो  मुझे तलाश थी , जो कल मिल गयी । आप भी देखो और लुत्फ़ उठाओ । हाँ, अधिकतर फ़ोटो अनन्त के ही खीचे हुये हैं ।

 एक वीडियो भी जो कैमरे को फ़िन्च के पिंजरे के अन्दर रखकर रिकार्ड किया