हंगरी के इन्संटीटूयट आफ़ बिहेवेरियल सांइस , बुडापोस्ट के शोधकर्ताओं ने यह पाया कि संगीत अनिद्रा के रोगियों मे अच्छी नीद लाने मे सहायक हो सकता है । लेकिन वह यह भी कहते हैं कि यह आप पर निर्भ्रर करता है कि आप किस प्रकार का संगीत सुनते हैं ।
सबसे पहले विवरण :
- अनिद्रा के शिकार ९४ छात्रों को तीन समूह मे तीन सप्ताह के अध्ययन के लिये बाँटा गया ।
- एक समूह को ४५ मिनट का शास्त्रीय संगीत सुनने के लिये कहा गया ।
- दूसरे समूह को आडियो पुस्तक पढने के लिये दी गई |
- और तीसरे समूह को कोई भी सलाह नही दी गई ।
और परिणाम :
- संगीत ने नीद की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार की भूमिका दी ।
- नीदं की गुणवत्ता मे आडियो पुस्तक और तीसरॆ समूह को दिये विकल्पों से कोई भी लाभ नही हुआ ।
- अवसाद ( depression ) के लक्षण में भी संगीत सुनने वाले समूह को काफ़ी लाभ हुआ ।
निष्कर्ष :
अगली बार जब नींद न आये तो शास्त्रीय संगीत को सुनिये और मस्ती से सो जाइये । हाँ , अलबत्ता ब्लागिगं करने वालों के लिये इसमे कोई भी सलाह नही दी गई जो एक चिन्ता का विषय है । अनूप जी आप सुन रहे हैं , इतनी लम्बी-२ पोस्टे , देर रात तक जगना और भाभी जी की शिकायतें , सब चिट्ठाकरों के सामने सबूत के रुप मे है 🙂