Bach Flower Remedies for DEPRESSION

Bach Flower Remedies for DEPRESSION

Cherry Plum: Fear of losing control of own mind or behaviour. Key remedy for feeling  SUICIDAL.

Crab Apple: Poor self image, ashamed or embarrassed by unpleasant physical symptoms, characteristics or features. Self-hatred.

Gorse : hopelessness, despair, pessimism.

Mustard: Unexplained deep gloom (depression) which comes and goes for no apparent reason. Often caused by unrecognized anger.

Pine: When you feel full of guilt and blame yourself for everything, even the mistakes of others.

Sweet Chestnut: When you are at the limits of endurance and deep despair. Feeling SUICIDAL.

White Chestnut: Have unwanted thoughts, preoccupied and worried, sleeplessness and frontal headaches.

Rock Rose: For Panic Attacks

Advertisement

COVID PNEUMONIA AND HYPOXIA

In a two part series , Dr Saptrishi Banerjee talks about Covid pneumonia associated with hypoxia . A very valuable lecture … must watch

बवासीर या पाइल्स और होम्योपैथिक उपचार ( Re post )

 

बवासीर को आधुनिक सभ्यता का विकार कहें तो कॊई अतिश्योक्ति न होगी । खाने पीने मे अनिमियता , जंक फ़ूड का बढता हुआ चलन और व्यायाम का घटता  महत्व , लेकिन और भी कई कारण हैं  बवासीर के रोगियों के बढने में । तो सबसे पहले जाने बवासीर और उसके मूल कारण :

आंतों के अंतिम हिस्से या मलाशय की धमनी शिराओंके फ़ैलने को बवासीर कहा जाता है ।

बवासीर तीन प्रकर की हो सकती है

  • बाह्य पाइल्स: फ़ैली हुई धमनी शिराओं का मल द्वार से बाहर आना
  • आन्तरिक पाइल्स : फ़ैली हुई धमनी शिराओं का मल द्वार के अन्दर रहना
  • मिक्सड पाइल्स: भीतरी और बाहरी मस्से

कारण :

  • बहुत दिनों तक कब्ज की शिकायत रहना
  • सिरोसिस आफ़ लिवर
  • ह्र्दय की कुछ बीमारियाँ
  • मध, मांस, अण्डा, प्याज , लहसुन, मिर्चा, गरम मसाले से बनी सब्जियाँ, रात्रि जागरण , वंशागत रोग ।
  • मल त्याग के समय या मूत्र नली की बीमारी मे पेशाब करते समय काँखना
  • गर्भावस्था मे भ्रूण का दबाब पडना
  • डिस्पेपसिया और किसी जुलाब की गोली क अधिक दिनॊ तक सेवन करना ।

लक्षण

  • मलद्वार के आसपास खुजली होना
  • मल त्याग के समय कष्ट का आभास होना
  • मलद्वार के आसपास पीडायुक्त सूजन
  • मलत्याग के बाद रक्त का स्त्राव होना
  • मल्त्याग के बाद पूर्ण रुप से संतुष्टि न महसूस करना

बवासीर से बचाव के उपाय

कब्ज के निवारण पर अधिक ध्यान दें । इसके लिये :

  • अधिक मात्रा मे पानी पियें
  • रेशेदार खाध पदार्थ जैसे फ़ल , सब्जियाँ और अनाज लें | आटे मे से चोकर न हटायें ।
  • मलत्याग के समय जोर न लगायें
  • व्यायाम करें और शारिरिक गतिशीलता को बनाये रखें ।

अगर बवासीर के मस्सों मे अधिक सूजन और दर्द हो तो :

गुनगुने पानी की सिकाई करें या ’सिट्स बाथ’ लें । एक टब मे गुनगुना पानी इतनी मात्रा मे लें कि उसमे नितंब डूब जायें  । इसमे २०-३० मि. बैठें ।

होम्योपैथिक उपचार :

किसी भी औषधि की सफ़लता रोगी की जीवन पद्दति पर निर्भर करती है । पेट के अधिकाशं रोगों मे रोगॊ अपने चिकित्सक पर सिर्फ़ दवा के सहारे तो निर्भर रहना चाहता है लेकिन  परहेज से दूर भागता है । अक्सर देखा गया है कि काफ़ी लम्बे समय तक मर्ज के दबे रहने के बाद मर्ज दोबारा उभर कर आ जाता है अत: बवासीर के इलाज मे धैर्य और संयम की आवशयकता अधिक पडती है ।

नीचे दी गई  औषधियाँ सिर्फ़ एक संकेत मात्र हैं , दवा पर हाथ आजमाने की कोशिश न करें , दवा के उचित चुनाव के लिये एक योग्य होम्योपैथिक चिकित्सक पर भरोसा करें  ।

फ़्लो चार्ट को साफ़ और बडॆ आकार मे  देखने के लिये चित्र पर किल्क करें ।

१. बवासीर के मस्सों मे तकलीफ़ और अधिक प्रदाह : aconite, ignatia,acid mur, aloes, chamomilla, bell,acid mur, paeonia

२. खुजलाहट : arsenic, carbo, ignatia, sulphur
३. स्ट्रैंगुलैशन : belladona,ignatia, nux

४.रक्तस्त्राव में : aconite, millifolium,haemmalis, cyanodon

५. मस्से कडॆ : sepia

६. बवासीर के मस्सों का बाहर निकलना पर आसानी से अन्दर चले जाना : ignatia

७. भीतर न जाना : arsenic, atropine, silicea, sulphur
८. कब्ज के साथ : alumina, collinsonia, lyco, nux, sulphur

९.अतिसार के साथ : aloes,podo,capsicum

१०. बच्चों मे बवासीर  : ammonium carb, borax, collinsoniia, merc

११. गर्भावस्था मे बवासीर : lyco,nux, collinsonia , lachesis, nux

१२.शराबियों मे बवासीर : lachesis, nux

१३. वृद्धों मे बवासीर : ammonium carb , anacardium

AYUSH Ministry, Govt of India issues guidelines for homeopathic practitioners to treat COVID-19 patients as adjuvant to the STP

AYUSH Guidelines

So far it was unclear that whether homeopathic practitioners can treat COVID-19 patients or not. Now the ministry has issued this guidelines stating that patients of COVID-19 are to be treated with adjuvant homoeopathic medicines with the permission from local health authorities and Medical Superintendent of the Hospital.

Download link  : Ayush ministry issues new homeopathy-guidelines

Link 2 : https://www.ayush.gov.in/docs/homeopathy-guidelines.pdf

 

Source : https://www.covidhomeo.com/2020/05/ayush-ministry-govt-of-india-issues.html

Arsenic Trioxide ( Arsenic album ) as a war remedy against Covid 19 – a study report by Dr Manish Agarwala

images3803506411958195270.jpeg
कलकत्ता में रहने वाले होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. मनीष अग्रवाल कोविड 19 महामारी कॆ प्रकोप के बाद से Genus Epidemics का अध्ययन कर रहे हैं। अपनॆ 4-भाग कॆ अध्ययन मॆ वह पश्चिमी चिकित्सा , जैव रसायन विज्ञान, विकृति विज्ञान, शरीर क्रिया विज्ञान, विष विज्ञान और होम्योपैथी के संदर्भ में मुद्दों की पड़ताल करते हैं। उन्होंने कोविद 19 के लक्षणों , होम्योपैथिक औषध विज्ञान और Arsenic album के विषाक्त लक्षणों के बीच एक मजबूत संबंध पाया। उनकी प्रस्तुति इस अध्ययन का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करती है ।
लेकिन सबसे पहलॆ करते हैं होम्योपैथी से जुडी शब्द “Genus epidemics ” की :
माहामारियों मे दवा का चुनाव अन्य चुनाव की अपेक्षा आसान हो जाता है क्योंकि रोग के लक्षण लगभग एक से ही रह्ते हैं । और दवा का चुनाव मुख्यत: एक या दो दवाओं पर आ टिकता है । ऐसी अवस्था मे चयनित दवा को “genus epidemicus” कहते हैं ।

The indicated remedy in pandemics is usually very consistent and called the “genus epidemicus“. This is narrowed down to a shortlist of three or less.

कोरोनावाइरस कॉविड -19 जीनस एपिडेमिकस
मनीष अपनॆ पहले अध्ययन , ” CORONAVIRUS COVID-19 GENUS EPIDEMICUS ANALYSIS ” में लिखतॆ हैं
“ यह सच है कि आयुष मंत्रालय (भारत) के सीसीआरएच द्वारा आर्सेनिकम एल्बम का सुझाव दिया गया था, हालांकि उनके सुझाव अस्पष्ट और तथ्यहीन थॆ । CCRH एक तरह से ILI-influenza प्रकार की आम बीमारी मॆ प्रयोग करनॆ की हिमायत कर रहा था । बाद में, मंत्रालय ने आंशिक रूप से सलाह को वापस ले लिया । लेकिन तथ्य और विश्लेषण के अनुसार से – आर्सेनिकम एल्बम जीनस एपिडेमिकस के साथ-साथ कोविड -19 महामारी के लिए ही उपचारात्मक उपाय साबित हुई है ।
आरम्भ में अलग २ होम्योपैथिक शिक्षाविद्ध और चिकित्सकॊ का भी दृष्टिकोण अलग २ रहा । कुछ bryonia , gelsemium , belladona या camphor कॆ पक्ष मे थे । लेकिन होम्योपैथिक दृष्टिकोण से हर दवा का चुनाव totality के आधार पर ओता है जिसे कोविड 19 और इन दवाओं मे मेल बिल्कुल नही दिखा । totality अगर देखी गई तो सिर्फ़ आर्सेनेक के साथ ।
विस्तार से देखॆ
Read the paper no 1 at researchgate : CORONAVIRUS COVID-19 GENUS EPIDEMICUS ANALYSIS

OR

Download : LINK 1
आर्सेनिक ट्राईऑक्साइड विषाक्तता , कोविद -19 और एचआईवी-एड्स के बीच लक्षणों की समानता
दूसरे अध्ययन मे मनीष लिखतॆ है :
आर्सेनिक ट्राईऑक्साइड विषाक्तता , कोविड -19 और एचआईवी-एड्स के बीच लक्षणों की एक अजीब समानता है। सामान्य लक्षणों के अलावा जो तीनों के बीच दुर्लभ लक्षणों के उदाहरण आम हैं – : इम्यूनो-सप्रेशन / स्वाद या गंध की अनूभूति न होना / एक्यूट नेक्रोटिक एनसेफैलोपैथी या डेमिनाइलेटिंग एन्सेफैलोपैथी / रबडोमायोलिसिस का दुर्लभ लक्षण। यह एक संयोग नहीं हो सकता है!

There is a strange similarity of symptoms between Arsenic Trioxide poisoning AND Covid-19 AND HIV-AIDS. Apart from usual symptoms that are common between all three – example of rare symptoms common between all three are: Immuno-suppression / loss of taste or smell / Acute Necrotic Encephalopathy or Demyelinating Encephalopathy / the rare symptom of Rhabdomyolysis. This cannot be a coincidence

2) कोविड -19 से संबंधित सभी घटनाएँ जो आज तक वैज्ञानिकों को चकित करती हैं – उन्हें केवल आर्सेनिक / आर्सेनिक ट्रायोक्साइड विषाक्तता के परिप्रेक्ष्य से समझाया जा सकता है।

All the phenomenon related to covid-19 that has baffled scientists till date – can ONLY be explained from the perspective of arsenic / arsenic trioxide toxicity .

Genus Epidemicus (सामुदायिक प्रोफिलैक्सिस)
अपनॆ अधययन को आगे बढातॆ हुयॆ डा. मनीष अग्रवाल कोविड -19 और एचआईवी के लिए निवारक और उपचारात्मक उपाय के रूप मॆ Genus Epidemicus (सामुदायिक प्रोफिलैक्सिस) कॆ लिये होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक ट्राईऑक्साइड का प्रस्ताव करते हैं (आर्सेनिकम एल्बम 200 C पोटेन्सी जिसे के-ट्रॉनिक पोटेंटाइज़र पर बनाया गया हो ( SBL निर्मित ) इस औषधि की 200 C पोटेन्सी केवल एक खुराक दॆ जिसका कार्य 5 महीने तक रहता है , और इस अवधि मे इसको रिपीट करनॆ की भूल न करे। मनीष के अनुसार क्लासिकल होम्योपैथिक प्रोफिलैक्सिस ही इसका एकमात्र समाधान है जो इस संक्रमण को तोड़ देगा और मानव-से-मानव संचरण को रोक देगा । यह बहुत ही सस्ता, गैर विषैला और बहुत प्रभावी है और पूरी आबादी को कवर करने के लिए सरकारी हेल्थकेयर सेटअप के माध्यम से तैनात किया जा सकता है।

Genus Epidemicus (community prophylaxis): I propose Arsenic Trioxide in potentized homeopathic form (Arsenicum Album 200c – Potentized on K-tronic potentizer) as the preventive & curative remedy for covid-19 & HIV. Only one dose of 200c & allowing it to work undisturbed for 5 months. More details in my research paper. 4) My solution of Classical Homeopathic prophylaxis is the ONLY solution that will break the chain, stop human-to-human transmission, prevent covid-19 infection and prevent the acute & chronic manifestations of covid-19. It is very cheap, non-toxic & very effective and can immediately be deployed through the Government Healthcare setup to cover the entire population.

Read the paper no 2 at researchgate : ARSENICUM ALBUM COVERS THE NEW EMERGING COMPLICATIONS OF COVID-19

OR

Download Link 2
तीसरे शोधपत्र में मनीष अपनॆ अध्ययन की कडी को आगॆ बढाते हुये आर्सेनिक विषाकता के लक्षण , कोविड 19 और एचआईवी कॆ बीच संबध दिखाते है ।
मनीष लिखते हैं
आर्सेनिक ट्राईऑक्साइड विषाक्तता-एचआईवी / एड्स-कोविद 19 के बीच समानता का अगर अध्ययन करना हो तो Zandvoort’s Complete Repertory मॆ रिपर्टरिज करॆ या फ़िर केन्ट कॆ व्यखखान और फ़ैरिन्टन के मैटेरिया मॆडिका को देखॆ ।

The similia of acute HIV symptoms (and AIDS) with Ars. Alb. can be verified by careful repertorization using Zandvoort’s Complete Repertory OR simply refer to Kent’s lectures on Arsenicum Album & Farrington’s Materia Medica. The similarity between Arsenic Trioxide poisoning-HIV/AIDS-Covid19 will be crystal clear!

हाल ही मॆ ब्रिटेन में चिकित्सकों कॆ समूह नॆ एक क्लिनिकल ट्रायल शुरू किया है जिससे उन्हॊने पाया कि कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार लोगों में रोग प्रतिरोधक कोशिकाओं (इम्यून सेल या टी-सेल) की संख्या कम हो जाती है. किसी भी बीमारी को शरीर से बाहर निकाल फेंकने के लिए टी-सेल ही ज़िम्मेदार होते हैं
अपनॆ इस शोधपत्र मे मनीष इसी imuno suppression की बात उठातॆ हैं ।

Arsenic and the immune response
https://academic.oup.com/icb/article/46/6/1040/713967

AND…
COVID-19 is associated with significant drops in CD4 count
http://i-base.info/htb/37431
https://academic.oup.com/cid/advance-article/doi/10.1093/cid/ciaa248/5803306

Read the paper no 3 at researchgate

THE SINISTER SIMILARITY BETWEEN ARSENIC POISONING SYMPTOMS AND THE SYMPTOMS OF COVID-19 AND HIV INFECTION

OR

Download LINK 3
अपनॆ आखिरी शोधपत्र में मनीष विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्सेनेक और विषाणु संक्र्मण मे संबध दिखातॆ हैं ।

THE SINISTER CONNECTION BETWEEN ARSENIC AND
VIRAL INFECTIONS
1. Arsenic exposure may decrease immunity to flu:
.https://ehp.niehs.nih.gov/doi/10.1289/ehp.0900911
https://ehp.niehs.nih.gov/doi/10.1289/ehp.trp081309
2. In utero Arsenic and H1N1 influenza- the role of CD8+ T cells in
immunopathology:
https://grantome.com/grant/NIH/F32-ES019070-02

3. Arsenic exposure is associated with pediatric pneumonia in rural
Bangladesh: a case control study. “finding suggests that low to moderate
Arsenic exposure may be a risk factor for pneumonia in children under 5
years of age”.
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/26497043
https://www.healio.com/pediatrics/respiratoryinfections/news/online/%7B0ac15722-4c8c-4469-946ccf885665a17c%7D/pediatric-pneumonia-most-commonly-caused-byviral-infections

4. Chronic exposure to arsenite enhances influenza virus infection in
cultured cells
https://onlinelibrary.wiley.com/doi/abs/10.1002/jat.3918

5. Quantitative links between Arsenic exposure and influenza A (H1N1)
infection-associated lung function exacerbations risk.
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/21284682

6. Latent membrane protein-1 of Epstein – Barr virus increases sensitivity to
Arsenic trioxide-induced apoptosis in nasopharyngeal carcinoma cell.
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/16404345

7. Swine Flu: Influenza A (H1N1) Susceptibility Linked To Common Levels Of
Arsenic Exposure:
https://www.sciencedaily.com/releases/2009/05/090520151436.htm

8. Low-dose Arsenic compromises the immune response to influenza A
infection in vivo.
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/19750111

9. Arsenic is decreased in target organs during viral infection in mice
https://www.sciencedirect.com/science/article/abs/pii/S0946672X05001434

विस्तार में देखनॆ के लिये Researhgate की साइट पर जायें:
Read the paper no 4 at researchgate
OR
Download : Link 4
Manish Agarwala
डॉ. मनीष अग्रवाला कोलकाता सॆ हैं। उन्होंने बर्दवान मेडिकल कॉलेज से अध्ययन किया है और कोलकाता के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. धनंजय रे के तहत अनुभव प्राप्त किया है। वह हैनिमैन, हीरिंग, लिप्पे और एलन की परंपरा मॆं होम्योपैथी के अध्ययन और अभ्यास की वकालत करते हैं । आप बर्मा की परंपरा में विपश्यना ध्यान का अभ्यास करते हैं और साथ ही मॆ आपनॆ भगवान्‌ बुद्ध की शिक्षाओं और जे कृष्णमूर्ति की शिक्षाओं पर गहराई से शोध किया है। आप तक पहुँचनॆ कॆ लियॆ https://www.facebook.com/manish.agarwala.12 पर जा कर संपर्क कर सकतॆ हैं ।

Homeopathic Mini-repertory App for Covid 19 developed by Liga Medicorum Homeopathica Internationalis (LMHI)

LIGA

This app has been developed using the experience of medical homeopaths worldwide who have responded to requests for help by COVID-19 patients. As is often the case in epidemics, a small number of remedies are perceived to be helpful by a large proportion of patients. This app is designed to facilitate choice between the three which have been found to be the most common, Arsenicum album, Bryonia alba and Gelsemium sempervirens. Further medicines may be added as and when more data are available. Background information is give in a separate document of the Liga Medicorum Homeopathica Internationalis (LMHI).

LINK : https://hpra.co.uk/

Case Management of the COVID-19 Patient with Genuine Homeopathy – American Institute of Homeopathy Webinar by Andre Saine

Case Management of the COVID-19 Patient with Genuine Homeopathy – An update by Andre Saine, presented by the Canadian Academy of Homeopathy and the American Institute of Homeopathy on 2nd may 2020 .

courtesy : American Institute of Homeopathy

Additional Information:

Role of Bach Flower Medicines during Ramzan & other fasting months [ guest post by Dr Bipin Kakkad ]

क्या रमजान मॆं बैच फ़्लावर औषधियां मदद कर सकती हैं तो जबाब है हाँ । आईयॆ देखते हैं कि BFR रोजेदारॊ या उपासकॊ की कैसे मदद कर सकती हैं ।

💐👉 BFR में सबसे पहलॆ नाम आता है वालनट ( Walnut ) का । Walnut link breaker का रोल करती है । चूँकि रमजान के दिनों में रोज का समय बद्ल जाता है और वालनट इसकॊ संतुलित कर लेता है ।

🌿👉अगर रमजान के दिनों मॆ कब्जियित , दस्त आना , गैस और तेजाबयित का बनना या इससे मिलती कोई भी समस्या हो , उसमें Walnut + Crab Apple देने से लाभ पहुँचता है ।

🌻👉CHERRY PLUM यह उन लोगों के लिये है जिनका खाने पीने पर कोई कन्ट्रोल नही रहता । जो उपवास नही रख सकते और भूख प्यास नही सहन कर सकतॆ ।

🌾👉OLIVE: एक तरह से देखा जाय तो ओलिव टानिक का काम करती है । रोजे से उत्पन्न कमजोरी को तो दूर करती है और साथ ही में मानसिक और शारिरिक रुप से इन्सान को सम्बल प्रदान करती है ।

🌲👉PINE : रोजा न रख पाने के कारण पशचताप होना , बार २ ऊपर वालॆ से माफ़ी माँगना ।

🌴👉HORNBEAM : जब कोई उपासक के मन मॆ यह दुविधा हो कि क्या मै उपवास रख सकूँगा ।

🍃👉IMPATIENTS : रोजे के दौरान किसी का स्वभाव जल्द ही क्रोधित हो जाना और उतनी जल्दी गुस्सा शान्त भी हो जाना ।

🍁👉LARCH : हिम्मत देना लार्च का स्वभाव है । जब किसी उपासक के मन मॆ यह धारणा बन जाय कि वह उपवास नही रख सकता ।

🍄👉RESCUE REMEDY : रेसक्यू रेमेडी का रोल वृहद है । किसी भी आपातकालीन स्थिति मे इसका रोल है ।

लेखक :

dr bipin kakkad

डा. बिपिन काकड :  होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति मे तो निपुण है ही  लेकिन साथ बैच फ़्लावर विशॆयज्ञ के रुप में राजकोट , गुजरात से डा. बिपिन काकड जी की पहचान है । फ़ेसबुक पर उनका ” बैच फ़्लावर स्टडी ग्रुप ” अल्प समय मॆ ही लोकप्रिय हो चुका है । इस ब्लाग मॆ उनकी यह पहली पोस्ट है | अपनॆ अनुभवॊ को एसे ही साझा करते रहेगॆ , ऐसा हमारा विशवास है ।

Homeopathy pills for covid19 patients from two Mumbai wards with most cases

bmc going for homeopathy

After hydroxychloroquine (HCQ), the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) has decided to adopt homeopathy to prevent the outbreak of Covid-19 among the residents of two worst-affected wards in the city. The civic body said all asymptomatic patients in the red zones of G North and K West wards will be provided with Arsenicum Album 30 – homeopathy pills – free of cost.

This decision comes after the Central Council for Research in Homoeopathy (CCRH), under the ministry of AYUSH (Ayurveda, Yoga & Naturopathy, Unani, Siddha and Homoeopathy), recommended the use of Arsenicum Album 30 as a prophylaxis (preventive medicine) against coronavirus. Earlier, HT had reported that BMC was consulting homeopathic doctors over the proposed medicine.

On Monday, Dr Padmaja Keskar, executive health officer, BMC, issued a circular regarding the implementation of the plan. She directed the ward officers of G North and K West to give the medicine to asymptomatic patients. “States like Kerala and Andhra Pradesh have already started giving the medicines to their patients and haven’t observed any side effects. So, we too decided to administer the medicines in wards with high number of Covid cases,” she said.

Arsenicum Album 30 is a known immune-modulator, widely prescribed for influenza-like-illnesses.

Dr Ajit Funde, associated with Maharashtra Homoeopathic Council, said the pill was showing promising results in other states. “Just like anti-malaria drugs—hydroxychloroquine, Arsenicum Album 30 has proven to be effective,” he said.

Source : https://www.hindustantimes.com/cities/homeopathy-pills-for-patients-from-two-mumbai-wards-with-most-cases/story-4L0m00P3RGuADPOSNf1IzI.html

 

 

 

Central railway distributes Arsenic Album as prophylactic against covid19

Press Press Release from CENTRAL RAILWAY, HEAD QUARTER’S OFFICE posted on 29/01/2020 by Press Information Bureau, Goverunent of India on the Advisory of Ministry of AYUSH to recess the symptoms of respiratory tract tn possible Corona virus infected cases is reproduced below:


“At the instance of Ministry of AYUSIL,Central Council for Research in
Homeopathy (CCRH) discussed the ways and means of prevention of
Coronavirus infection through Homeopathy in 64th meeting of its Scientific
Advisory Board on 28* January 2020,The Group of Experts inter-alia has
recommended that homeopathy medicine Arsenicum album 30 could be taken as prophylactic medicine against Coronavirus Infections,which has also been advised for prevention of ILI. It has recommended one doze of Arsenicum album 30,daily in empty stomach for three days.The dose should be repeated after one month by following the same schedule in case Coronavinus infections prevail in the community.”
In Central Railway,6(six) homeopathy dispensaries are functioning under the Staff Benefit Fund(SBF) at the following Railway Hospital  locations :
I)Byculla,2)Kalyan,3)Bhusaval,4)Pune,5)Nagpur,6)Solapur
In view of the above Advisory of Ministry of AYUSH,it is recommended that all six homeopathy dispensaries on CR may procure sufficient quantity of homeopathy medicine Arsenicum Album 30 and use as prophylactic medicine against Coronavirus infections subject to the approval of the Consultant (Doctor).It is advised that the additional cost towards the procurement of sufficient quantity of homeopathy medicine Arsenicum album 30 will be reimbursed by the SBF. “