Category Archives: होम्यो वेब साइट

www.homeopathytorrents.blogspot.com – एक बेहतर माध्यम

Torrents शब्द पर भले ही कईयों को आपत्ति हो लेकिन बहुतों के लिये torrent sharing का उत्कृष्ट माध्यम है । www.homeopathytorrents.blogspot.com  होम्योपैथी चिकित्सकों और B.H.M.S. के छात्रों के लिये एक बेहतर शुरुआत है । यहाँ B.H.M.S. प्रथम वर्ष से लेकर अन्तिम वर्ष तक के छात्रों के लिये सब कुछ है जिसकी उनको आवशकता है , होम्योपैथी  मैटेरिया मेडिका , थेरापियूटिकस और   होम्योपैथी विषयों से जुडॆ पावर पाइन्ट प्रेसन्टेशन और शोध-पत्र और इसके अलावा होम्योपैथी से जुडॆ allied विषयों जैसे ऐनाटोमी , फ़िजोलोजी , प्रैकिटिस आफ़ मेडिसन , सर्जरी आदि के pdf और pdb फ़ार्मेट मे उपलब्ध पुस्तकें ।

 Homeopathy Torrents

Digg This

होम्योपैथिक औषधि निर्माण – विकसित सोच की ओर

आज से २० वर्ष पूर्व होम्योपैथिक दवाओं का निर्माण कार्य आसान और कम खर्चीला था और इसी दौर मे कलकत्ता की अधिकाशं कम्पनियों  का सिक्का होम्योपैथिक दवा इन्डस्ट्री मे चलता रहा । सन्‌ १९९० के आस पास बदलाव की हवा चली , बाहरी कम्पनियों का आना एक के बाद एक शुरु हुआ , इसी दौर मे फ़्रान्स की बोरोन ( Boiron ) ने अपने देश से अनुबंध किया। हाल के दिनों मे  जर्मनी की विल्मर शवाबे ( इन्डिया ), बैकसन , रालसन , आर.एस. भारगव और बायो फ़ोर्स  ने भी दवा इन्डस्ट्री मे अपनी जगह बनायी । आज कलकत्ता की अधिकाशं होम्योपैथिक कम्पनियाँ उत्तर भारत मे तो कम से कम नजर नही आती । एक समय होम्योपैथिक को मजबूत और सस्ता आधार देने वाली कम्पनियों का सफ़ाया कम से कम कलकत्ता के अलावा शेष भारत मे तो हो ही चुका है । C.C.R.H. ( सेन्ट्र्ल काउन्सिल आफ़ होम्योपैथी ) और केन्द्र सरकार के नये नियमों के चलते अब होम्योपैथिक दवाओं पर मूल्य नियंत्रण आसान  नही रहा ।

होम्योपैथिक दवा इन्डस्ट्री मे नये बदलाव और गुणवत्ता  नियंत्रण क्या हैं इसको समझने के लिये यहाँ , यहाँ और यहाँ देखें । बोरोन इन्डिया की यूनिट पर एक नजर के लिये इस वीडियो को अवशय देखें :

Vodpod videos no longer available.

more about "SBL Homeopathy", posted with vodpod

कम्पलीट रिपर्ट्री २००९ – डाउनलोड के लिये उपलब्ध

साभार: Edwin van Grinsven & Roger van Zandvoort

complete 2009

विशव मे सभी प्रोफ़ेशनल होम्योपैथों के बीच  कम्पलीट रिपर्ट्री की पहचान अपनी पूर्णता , सटीकता और मूल स्त्रोतों के कवरेज के लिये प्रसिद्ध है । रैजर वान जैन्ड्रवुड और इडविन वैन ग्रिन्सवन इसके पहले भी समय –२  पर नवीनतम संस्करणॊं को फ़्री मे डाउनलोड के लिये उपलब्ध करा  चुके हैं ।  कम्पलीट रिपर्ट्री २००९ का नवीनतम संस्करण डाउनलोड के लिये उपलब्ध है । इस नवीनतम संस्करण की कुछ मुख्य विशेषताओं मे  सर्चिगं का तरीका  और अधिक सुगम और प्रभावशाली , नये लक्षणॊं और औषधियों  का समावेश और नये स्त्रोतों से मिल रही जानकारी का समावेश भी  है । और सबसे विशेष बात कि यह बिल्कुल मुफ़्त है । बहुत से होम्योपैथिक चिकित्सकों  जिनके लिये नये और महँगे कम्पयूटर प्रोग्रामों  को खरीदना संभव नही है , यह एक अमूल्य तोहफ़ा है ।

कम्पलीट रिपर्ट्री के नवीनतम संस्करण को डाउनलोड करने के लिये यहाँ किल्क करे ।

रैजर वान जैन्ड्रवुड और इडविन वैन ग्रिन्सवन के द्वारा किये जा रहे कार्यों को जानने के लिये किल्क करें :

कम्पलीट रिपर्ट्री :  http://www.morphologica.com

कम्पलीट डायेनेमिक :  http://www.completedynamics.com

Amongst homeopathic professionals, the Complete Repertory is worldwide renowned for its completeness, accuracy and coverage of original sources.

Some of the  features are no books to carry around, a lighter life. find anything, see authors and sources &  use all x-references etc.

Thanks to Roger van Zandvoort & Edwin van Grinsven this software is available free to download .The software is available for Apple ® Mac and Microsoft ® Windows computers.Click HERE to download the free browser edition of entire complete repertory .

प्रूविगं.इन्फ़ो -एक अद्वितीय साइट

Provings.info अपने मे एक  अद्वितीय साइट है. वर्तमान में इस साइट के डाटाबेस मे  2387 एकल होम्योपैथिक औषधियों का संग्रह है , तकरीबन ९३८ औषधियों को उनके दवा परीक्षण के आधार पर डाला गय है और सबसे बडी बात है कि यह प्रविष्टियां लगातार बढती जा रही है ।

इस साइट पर सर्च करने के कई और विकल्प भी है जैसे एक खोजी अगर पदार्थ पर सर्च का विकल्प चाहता है तो उसे उस निर्मित पदार्थ के लैटिन , अंग्रेजी और जरमन नाम की जानकारी मिल सकती है ।

सर्च का दूसरा विकल्प वर्गीकरण या  Taxonomy पर है जिसके मदद से किसी भी निर्मित होम्योपैथिक पदार्थ के  families, orders और classes को जाना जा सकता है । विस्तारित खोज (extended search ) के माध्यम से औषधि को सीधे किल्क करके उसका मूल लेख भी पढ सकते हैं