कान्टेक्ट लेन्स प्रयोग करने वालों के लिये खतरे की घंटी

renu contact lens

एक खबर ऐसी जो है तो करीब दो महीने पुरानी लेकिन कान्टेक्ट लेन्स प्रयोग करने वालों के लिये अब अपने देश में भी चिन्ता का विषय बन सकती है । वाशिटंन में नेत्र चिकित्सकॊं ने पाया कि बौश और लौम्ब ( Bausch & Lomb ) का रेनू नाम से कान्टेक्ट लेन्स का तरल घोल ( contact lens solution ) कुछ कान्टेक्ट लेन्स धारकों मे पैरासिटिक संक्रमण पैदा कर रहा है ; ऐसा ही संक्रमण पिछले साल भी इसी घोल के द्वारा देखा गया था लेकिन तब यह फ़ंगस की शक्ल मे था । यह अमीबिक संक्रमण अधिकतर पानी मे पाये जाते हैं और आँखों को धोने के बावजूद  नुकसान नही पहुँचाते लेकिन अगर ऐसा ही संक्रमण कान्टेक्ट लेन्स के घोल के जरिये आँखों में प्रवेश कर जाता है तो नेत्र चिकित्सकों की राय मे यह कार्निया को नुकसान पहुँचा के अन्धापन भी पैदा कर सकता है । गौरतलब है कि अपने देश मे भी बौश और लौम्ब के ही तरल घोल का ही चलन है , यहाँ सब चलता है कर के इस पर झाडू न फ़िर जाये तो कोई आशचर्य नहीं होगा 🙂

8 responses to “कान्टेक्ट लेन्स प्रयोग करने वालों के लिये खतरे की घंटी

  1. वह जी डाक्टर साहब जो बिचारे रोज आख को नया रंग देते है..वो क्या करेगे अब..?

  2. अच्छी जानकारी दी..पिछले साल भी लोगों को चेताया गया था मगर बिक्री धड़ाधड़ चालू है.

  3. प्रभात जी,
    काफी अहम जानकारी है। असल में हमारे देश में सेहत का सवाल कोई मुद्दा ही नहीं है। जन स्वास्थ्य के मुद्दे कभी प्राथमिकताओं में रहे ही नहीं। इसलिए पूरी दुनिया में जो दवाएं प्रतिबंधित होती हैं, वो हमारे यहां बिकती रहती हैं। नकली दवाओं का कारोबार चलता रहता है। यह खोज का विषय है, कि बॉश एंड लौम्ब का यह उत्पाद अब भी बिक रहा है या नहीं।

  4. प्रभात जी आपने अच्छी जानकारी दी है.

  5. धन्यवाद डॉ. साहब,

    मैंने इसके उपयोगकर्त्ता को भी अग्रेषित कर दिया है।

  6. Yes sir,its absolutely true….basically in our country the status of health awareness is not upto d mark level….people who r at higher levels must go through it & even WE should make aware the population….

  7. अच्छी जानकारी दी आपने, कॉन्टैक्ट लैंस का प्रयोग खतरनाक है।

  8. Be careful while contect lences.

    Thanks.

    Dr Harshad Raval MD[hom]
    Honorary consultant homeopathy physician to his Excellency governors of Gujarat India. Qualified MD consultant homeopath ,International Homeopathy adviser, books writer and columnist. Specialist in kidney, cancer, psoriasis, leucoderma and other chronic disease

टिप्पणी करे