थूजा की विभिन्न पोटेन्सी का ऐसपेरेलिगली पर सफ़ल प्रयोग (In-Vitro Activity of Thuja Occidentalis Linn. Against Pathogenic Aspergilli )

Thuja tr

 

मुझे इस पेपर की बहुत दिन से तलाश थी । यह एक सफ़ल और प्रमाणिक प्रयोग था जो होम्योपैथी के कटु आलोचकों की बोलती बन्द कर सकता है जो होम्योपैथी को साइन्टिफ़िक नही मानते । सच तो यह है कि हमे ऐसे ही कई सफ़ल प्रयोगों की आवशयकता है । हाल ही में सेन्ट्र्ल काउन्सिल आफ़ रिसर्च इन होम्योपैथी ने अपनी  साईट को अपडेट कर के इस पेपर को वहाँ डाला है । इसको देखने के लिये CCRH की साईट पर जायें या डाऊनलोड करने के लिये यहाँ किल्क करें ।

4 responses to “थूजा की विभिन्न पोटेन्सी का ऐसपेरेलिगली पर सफ़ल प्रयोग (In-Vitro Activity of Thuja Occidentalis Linn. Against Pathogenic Aspergilli )

  1. तीन दिन के अवकाश (विवाह की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में) एवं कम्प्यूटर पर वायरस के अटैक के कारण टिप्पणी नहीं कर पाने का क्षमापार्थी हूँ. मगर आपको पढ़ रहा हूँ. अच्छा लग रहा है.

  2. sir, i like 2 say ,why not homeopathy & allopathy treatment given to a patient togather.this will save the precious time and money.

  3. पिंगबैक: Scientific Research in Homeopathy Triple Blind studies, Double-Blind Randomised Placebo-Controlled Trial, Systematic Reviews & Meta Analysis, Evidence-base | होम्योपैथी-नई सोच/नई दिशायें

  4. bahut hi accha pahel hai

टिप्पणी करे