लखनऊ का नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज अब देश का पहला होम्योपैथिक विशवविधालय बनने की ओर अग्रसर

( चित्रों के लिये आभार : डां मोएज अहमद )

4

नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज ,गोमतीनगर ,  लखनऊ ( National Homeopathic Medical College, Lucknow)

2

ओ.पी.डी. -N.H.M.C. लखनऊ ( O.P.D.-N.H.M.C. Lucknow)

5

हैनिमैन चौराहा -गोमतीनगर , लखनऊ

1

  डां सैमुएल हैनिमैन की प्रतिमा- N.H.M.C. के प्रागंण में

  N.H.M.C. मे पढ रहे और यहाँ से निकले किसी भी चिकित्सक के लिये यह गौरव भरे क्षण हो सकते हैं । मेरे भी छ्ह: साल यहाँ पर गुजरे । तब यह ऐसा न था । सरकारी उपेक्षाओं की  शिकार होम्योपैथी हमेशा से ही रही , बहुत कम होम्योपैथिक चिकित्सक जानते होगें कि भारत मे होम्योपैथी का पहला डिग्री कोर्स N.H.M.C. मे ही शुरु हुआ , उस समय यह G.H.M.S. के नाम से कानपुर विशवविधालय द्वारा प्रदान किया जाता था । C.P.M.T. द्वारा नये होम्योपैथिक छात्रों का चयन जब आरम्भ हुआ तब भी G.H.M.S. करीब दो साल तक चला । उस समय ऊ.प्र. मे डिग्री और डिप्लोमा कोर्स दोनों ही चल रहे थे । लखनऊ मे तब मोहन होम्योपैथिक मेडिकल कालेज और N.H.M.C दोनों ही चालू थे , बाद मे N.H.M.C. की नयी बिल्डिगं बनने के बाद दोनों मेडिकल कालेज को एक ही मे संगृहीत कर के आगरा विशवविधालय से संबधित कर दिया गया और सेन्ट्रल काउन्सिल आफ़ होम्योपैथी ने डिप्लोमा कोर्स को समाप्त करके पूरे भारत में एक ही डिग्री कोर्स B.H.M.S. के नाम से चलाने का निर्णय लिया । बाकी की पूरी दास्तान डां राजीव सिंह जी आप  मुझसे भी अच्छी तरह बता सकते हैं ।

लेकिन सबसे पहले दैनिक जागरण मे छपी इस खबर के कुछ मुख्य बिन्दुओं पर गौर करते हैं । ( पूरी खबर के लिये नीचे देखें । )

………..निदेशालय द्वारा सरकार को भेजे गये प्रस्ताव में नेशनल होम्योपैथिक कालेज लखनऊ में परास्नातक पाठ्यक्रम शुरू होने के बाद इसी संस्थान को होम्योपैथी विवि का दर्जा देने की संस्तुति की गयी है

…….इसके अलावा नेशनल होम्योपैथी मेडिकल कालेज लखनऊ, होम्योपैथिक मेडिकल कालेज इलाहाबाद और होम्योपैथिक मेडिकल कालेज कानपुर में आर्गन आफ मेडिसिन, मडिसिन मेरेटियामेडिका और होम्योपैथी रिपट्री विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने को मंजूरी दे दी गयी हैं।
अगले पांच वर्षो में वर्तमान में संचालित सभी होम्योपैथिक मेडिकल कालेजों में परास्नातक पाठ्यक्रम शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह खबर अगर वाकई मे सच में बदल जाये  तो इससे अधिक प्रसन्नता की बात  नहीं हो सकती । और सच मे देखा जाये तो N.H.M.C. इस का हकदार भी है ।

होम्योपैथी निदेशालय द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को अमली जामा पहनाते हुए सरकार ने आने वाले पांच वर्षो के दौरान राज्य में दस होम्योपैथिक मेडिकल कालेज और एक होम्योपैथिक स्कूल आफ फार्मेसी की स्थापना करने का भी प्रावधान किया है। …….चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी परफार्मेस रिपोर्ट के अनुसार उक्त सातों होम्योपैथिक मेडिकल कालेजों से प्रतिवर्ष केवल तीन सौ डाक्टर ही उपलब्ध हो पाते हैं अतऱ् राज्य की 18 करोड़ की आबादी को देखते हुए आने वाले पांच वर्षो में दस नये होम्योपैथिक मेडिकल कालेज खोलने का प्रावधान भी सरकार ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में किया है।

 

होम्योपैथिक कालेजों के प्रान्तीयकरण करते समय उस समय सरकार ने यह दलील रखी थी कि इतने अधिक कालेजों का रख-रखाव संभव नही है और कालेजों की संख्या सीमित कर दी जाये  ताकि उनका कार्य-संचालन और सुविधायें अच्छे स्तर पर आ जायें । क्या वाकई मे स्तर इन कालेजों का इतना ऊपर उठ चुका है ? आज देखें तो ऊ.प्र. में किसी भी होम्योपैथिक कालेज में सेन्ट्र्ल काउन्सिल द्वारा बाध्य शिक्षकों और डिमान्सट्रेटरों की संख्या किसी भी स्तर के मापक पर नहीं उतरती ।

तो फ़िर सच क्या है :

सच तो यह है कि अब सरकार और स्वास्थ निदेशालाओं की तरह मोटी मलाई खाने की फ़िराक मे है । ऊ.प्र. मे डेन्टल कालेजों के हाल से ही सबक लिया जा सकता है । लखनऊ मे ही करीब ५-६ डेन्टल कालेज खुल चुके हैं और प्रति वर्ष फ़ीस के रुप मे मोटी मलाई खा रहे है ( करीब १.७ लाख से २ लाख तक ) इसमे डोनेशन शामिल नही है जो पहले वसूल लिया जाता है ।

M.B.B.S. में भी इस रोग की शुरुआत हो चुकी है । लखनऊ के एक और प्राइवेट कालेज  मे जहाँ तक मुझे ज्ञात है कि M.B.B.S. मे ऐडेमीशन के समय ३० से ३५ लाख डोनेशन के नाम पर वसूले जाते हैं ।

और पढाई का स्तर इन प्राइवेट डेन्टल कालेजों मे क्या है , वह किसी से छुपा नही है । एक-आध डेन्टल कालेजों मे तो जबरन सप्लीमेन्टरी देकर धन उगाहने का अच्छा तरीका इनके प्रबंधकों ने शुरु कर दिया है जो करीब ३०,०००-४०,००० तक होता है ।यही हाल आगे आने वाले दिनों मे होम्योपैथी मे भी होने जा रहा है , इस बात को आप अच्छी तरह समझ लें । क्या कोई यह उम्मीद करता है कि आने वाले दिनों मे कोई भी सरकार नये कालेज खोलेगी । यह सब उन प्राइवेट कालेजों के लिये अपरोक्ष रुप मे मदद देने  के सिर्फ़ बहाने मात्र हैं । 

 अब देखते हैं दैनिक जागरण मे छपे  उस समाचार पर :

राजधानी में खुलेगा होम्योपैथिक विश्वविद्यालय
स्त्रोत : दैनिक जागरण 4-8-2007
लखनऊ, 3 अगस्त (आशीष मिश्र) उत्तर प्रदेश में चल रहे होम्योपैथिक मेडिकल कालेजों पर प्रशासनिक व शैक्षिक नियंत्रण के लिए सरकार ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में होम्योपैथिक विश्र्वविद्यालय खोलने का प्रावधान किया है। होम्योपैथी निदेशालय द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को अमली जामा पहनाते हुए सरकार ने आने वाले पांच वर्षो के दौरान राज्य में दस होम्योपैथिक मेडिकल कालेज और एक होम्योपैथिक स्कूल आफ फार्मेसी की स्थापना करने का भी प्रावधान किया है। वर्तमान में राज्य के सात राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज आगरा के डा. भीमराव अम्बेडकर विश्र्वविद्यालय से सम्बद्ध हैं। विश्र्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं का संचालन व परीक्षाफल आदि की घोषणा समय से न होने के कारण उक्त कालेजों के संचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या के समाधान के लिए सरकार ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्र्वविद्यालय की तर्ज पर राजधानी में एक होम्यौपैथिक विश्र्वविद्यालय खोलने का प्रावधान किया है जिससे राज्य के सारे होम्योपैथिक मेडिकल कालेज सम्बद्ध किये जायेंगे। चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी परफार्मेस रिपोर्ट के अनुसार उक्त सातों होम्योपैथिक मेडिकल कालेजों से प्रतिवर्ष केवल तीन सौ डाक्टर ही उपलब्ध हो पाते हैं अतऱ् राज्य की 18 करोड़ की आबादी को देखते हुए आने वाले पांच वर्षो में दस नये होम्योपैथिक मेडिकल कालेज खोलने का प्रावधान भी सरकार ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में किया है। इसके अलावा नेशनल होम्योपैथी मेडिकल कालेज लखनऊ, होम्योपैथिक मेडिकल कालेज इलाहाबाद और होम्योपैथिक मेडिकल कालेज कानपुर में आर्गन आफ मेडिसिन, मडिसिन मेरेटियामेडिका और होम्योपैथी रिपट्री विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने को मंजूरी दे दी गयी हैं।
अगले पांच वर्षो में वर्तमान में संचालित सभी होम्योपैथिक मेडिकल कालेजों में परास्नातक पाठ्यक्रम शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य के सात होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, 1482 राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कार्य कर रहे हैं। इन अस्पतालों में कार्य करने के लिए प्रशिक्षित फार्मेसिस्टों की जरूरत पड़ती है किन्तु वर्तमान में राज्य में होम्योपैथिक फार्मेसिस्टों के प्रशिक्षण के लिए कोई संस्थान नहीं है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने होम्योपैथिक स्कूल आफ फार्मेसी खोलने का भी निर्णय लिया है। निदेशक होम्योपैथी प्रो. बीएन सिंह बताते हैं कि निदेशालय द्वारा सरकार को भेजे गये प्रस्ताव में नेशनल होम्योपैथिक कालेज लखनऊ में परास्नातक पाठ्यक्रम शुरू होने के बाद इसी संस्थान को होम्योपैथी विवि का दर्जा देने की संस्तुति की गयी है। डा. सिंह ने बताया कि ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में सरकार द्वारा किये गये प्रावधानों को अमल में लाने के लिए केंद्रीय होम्योपैथी परिषद और विश्र्वविद्यालय अनुदान आयोग से मदद ली जा रही है।

अगर आप N.H.M.C. के छात्र /चिकित्सक हैं या रह चुके हैं तो अपने खट्टे-मीठे अनुभवों और अपनी प्रतिक्रिया को यहाँ रख सकते हैं ।



AddThis Social Bookmark Button

18 responses to “लखनऊ का नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज अब देश का पहला होम्योपैथिक विशवविधालय बनने की ओर अग्रसर

  1. yes for me its really a good news, and i think for all of NHMC its so.
    think the DREAM come true SOON.
    IT’S ASIAN OLDEST homeopathic College too.

  2. I am happy to see the news about National Homoeopathic Medical College , Lucknow of being first Homoeopathic University in India or say , globally first. I was student of Kanpur Homoeopathic Medical College, now Jawahar Lal Neharu Homoeopathic medical college Kanpur of 1968 batch. Several times , I visited NHMC at Luchnow in its old building, where is now Government’s Homoeopathic office . Unfortunately I never visited the new building , which is shown in the photographs, but I presume, that it will be a magnificent building. Certainly it is a happy news for we Homoeopaths. But there is so many questions , for which, we have to find out the answers. The first is , what will be new taught at the graduation, Post graduate, doctoral , post doctoral and specialist and super specialist level. As we see at the graduation level, the poor condition of study, which every graduate knows well, what he have studied in his college time. The condition of post graduate level is also very bad. How much facilities are provided by the college to students, who are doing their post graduation?. It is very easy to fabricate the degrees of post graduate , doctoral and post doctoral level of various diciplines, but we will only produce quantity of MD’s, Ph.D’s and super specialist without any quality. It is a matter of shame for Homoeopaths, that we have failed to produce another Hahnemann.

    Over all, we should not leave hope and might possible , the proposed University could produce another Hahnemann, to whom we are waiting for centuries.

  3. Dr. Jahan Aap Ho To Wiswvidylay Banegahi !

  4. great news ! chalo koi to hai jo NHMC se aaj tak juda nahin hai 🙂

  5. well , I like to join college again. aaka kya irada hai ?

  6. @Dr Yasmeen

    well , I like to join college again. aaka kya irada hai ?
    आप अपना मन बनाओ हम भी आते हैं पीछे-२ 🙂 🙂

  7. @Dr D.B.Bajpei,
    बहुत ही यथार्थपूर्ण बात कही आपने , सच तो यह है कि होम्योपैथी का शैक्षिक स्तर ऊत्तर प्रदेश मे किसी भी अच्छे दर्जे का कह नही जा सकता । चलिये इसी बहाने इस पोस्ट से ज्ञात तो हुआ कि आप कानपुर से पास आऊट हैं 🙂

  8. thankyou so much sir for expressing your gratitude regarding the photo of our alma mater.if u need more photo then please let me know. u are really doing a great job by spreading information about homoeopathy through internet. all the best sir

  9. acchi jankari hi bahut khoob likhte rahiye

  10. Hi,

    I read all the post and i want to say that if MD (Hom) starts in any Goverment Homoeopathic Medical College in U.P. then the level of study level confirmly got very high.

    And thanks Dr. Prabhat for this nice site.

  11. PG SHOULD BE STARTED AS SOON AS POSSIBLE WE WAITED FOR LONG & GOT NO RESULT. HENCE OTHER STUDENTS AFTER 1999 BATCH BE BENEFITTED

  12. hi , I am glad to know that N.H.M.C. Lucknow is going to first homoeopathic University OF India.

    I am HAPPY TO KNOW THAT , HERE A NEW PRINCIPLE APPOINTED DR.ANAND CHATUVEDI.

  13. believe in homoeopathy as we believe in life.
    life will be full of joy if we are mentally and phisically fit I mean to say we are cure so believe in homoeopathy.

  14. very nice website Sir. Its good that you are spreading so much information about Homoeopathy

  15. M studnt of N.H.M.C ,09 batch.my father is also a homoeopathy physian in shahjahanpur b/c of this i m joining homoeopthy.m proud of my college. Mere ray me isko university ka derja dena chahiye.isse students ko bahut help milegi.kyo jab tak exam time pe nahi hoge. Tab tak students me junun aur jos nahi ayega.

  16. Very very happy news,should i beleive the proposal sees the light of day in our active lifetime. NHMC and onlyNHMC deserves to be the first here too .Always first whether ghasiyari mandi or gomtinagar. I wonder if such a strong alumini base is let washed away by the time .Dont you feel the power of nostalgia .I know very good writers and organisers are there in us.Why dont u COLLECT ALL THE MORTAL PIECES TOGETHR at least ones every few yrs ,,,,,before they really wilt. Always ready to come there are many NHMCians waiting to be invited.Actually Iwas searching for my some of DEAR STUPID FELLOWS(friends,classmates,admireres ,critics,juniors ,seniors…) TAUGHT AND HENCE BROUGHT UP IN GHASIYARI MANDI lko.,that is here I came to know about the university.What happened to be an idea in our days seems to be a reality today ,and this reminds us of the people the dreams we shared with.

  17. पिंगबैक: सेन्टिसमल स्केल से LM स्केल तक का सफ़र | होम्योपैथी-नई सोच/नई दिशायें

टिप्पणी करे