Tag Archives: hompath 9

होम्योपैथिक साफ़्टवेएर- "होम्पैथ-९ " का हिन्दी संस्करण (Hindi Hompath 9.0 – Review with Features)

चित्रों को साफ़ और बडॆ आकार मे देखने के लिये चित्र पर किल्क करें । ( चित्रों के स्त्रोत : Cure Series से लिये गये हैं )

होम्पैथ ९ की संक्षिप्त समीक्षा

(डा. जवाहर शाह और नीलेश रौजै के साथ फ़ोन वार्ता और मेल के आधार पर )

जल्द ही रिलीज होने वाले होम्पैथ ९ का हिंदी संस्करण के  साफ़्टवेएर की प्रतीक्षा काफ़ी दिनों से थी । रिपर्ट्राइजेशन ( Repertorisation ) होम्योपैथिक प्रेसेक्राइंबिग का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है । रोगी के लक्षणॊं को औषधि के लक्षणॊ  के साथ के मेल कराना इतना आसान नही जितना देखने मे लगता है । लेकिन रोगी उस भाषा मे नही बोलता जिसमे हमारी रिपर्टरी मे लक्षण समाये हैं । एक सफ़ल नुस्खे के लिये एक चिकित्सक के सामने महत्वपूर्ण कार्य रोगी के लक्षणॊं को रुब्रिक्स मे बदलना और उसके बाद लक्षणॊं के साथ मिलान कराना है । लेकिन अकसर अंग्रेजी  मे लिखे गये रुब्रिक्स ( रिपर्ट्री की भाषा ) को सही-२ रोगी की भाषा मे समझने मे कई बार भूलें हो जाती है जो विशेषकर  मानसिक लक्षणॊं को लेते वक्त देखी जा सकती हैं और नतीजा गलत प्रेसेक्रिप्शन । होम्पैथ ९ हिन्दी बहुल क्षेत्रों से आये चिकित्सकों के लिये एक महत्वपूर्ण साफ़्टवेएर सिद्द हो सकता है । जैसा कि नीलेश की मेल से लग रहा है कि इस मे फ़िलहाल केन्ट रिपर्ट्री और बोरिक को ही समावेश किया गया है ।

यह कितना user friendly होगा , यह आने पर ही मालूम पडेगा । अभी कुछ बाते स्पष्ट भी नही हैं , हिन्दी मे लिखने के लिये क्या अलग से साफ़्टवेएर डालना पडेगा ( जैसे बराह ) या इसको कोई और तरीके से जोडा है । अभी फ़िलहाल यह साफ़्टवेएर पॄर्ण समीक्षा के लिये उपलब्ध नही है , जैसे ही इसका डेमो आता है तब इसकी समीक्षा और सही –२ विशेलेषण हो सकेगा ।